अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी घूस लेते पकड़े









पुलिस सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने बुधवार को अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) जगमोहन सोनी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के सरकारी आवास से 1.92 लाख रुपये भी मिले। एसपी विजिलेंस अमित श्रीवास्तव के अनुसार, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनी ताड़ीखेत (अल्मोड़ा) में तैनात शिक्षक नंदन सिंह परिहार ने बीते 28 जनवरी को हल्द्वानी स्थित सतर्कता अधिष्ठान कार्यालय में शिकायती पत्र दिया था। आरोप था कि उनकी पिछली तैनाती हाईस्कूल डोनी ताकुला में थी। इस नियुक्ति अवधि में मध्याह्न भोजन योजना के वाउचर के बारे में सीईओ ने स्पष्टीकरण मांगा था। मगर, पक्ष रखने के बावजूद सीईओ ने यह मामला निपटाने के लिए 20 हजार रुपये की डिमांड की। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।